चटपटा आंवला कैंडी का स्वाद इतना मुझे भाया कि एक बार खुद खरीद कर ले आया और फिर से दो-तीन दिन में ही डिब्बा खाली...। मेरी जीभ को इसका इतना चस्का लग चूका था कि आज फिर मन कर रहा था कि एक डिब्बा और खरीद लाऊं लेकिन पहली बार मेरे पास पत्नि को इसकी वजह बताने का कोई बहाना नही मिल रहा था,लेकिन चटोरामन सब रास्ते निकाल ही लेता है मैने पत्नि से कहा कि मै तुम्हारें लिए दिव्य योग पीठ से सेब का मुरब्बा लाने जा रहा हूं और सच मे लाना भी चाह रहा था लेकिन वहा जब मैने एक दो और आईटम जिसमे चटपटा आंवला कैंडी भी शामिल थी का पर्चा थमाया तो काउंटर पर बैठे आदमी ने कहा इनमे से केवल चटपटा आंवला कैंडी ही मिल पायेगी। मै पहले तो सकपका गया लेकिन फिर साहस कर ले ही आया एक और डिब्बा चटपटा आंवला कैंडी का और शाम से उसको खाने मे लगा हुआ हूं अभी यह वृतांत लिखते हुए मेरे मुहँ मे चटपटा आंवला कैंडी ही है और मै मजे लेकर खा रहा हूं उम्मीद करता हू क्या तो कल वरना परसों यह डिब्बा भी मै चट कर जाने वाला हूं। मेरी पत्नि अब मुझ से हैरान भी है और परेशान भी मैने अपने बचाव मे यह तर्क गढ लिया है कि कोई बुरी चीज़ थोडी ही खा रहा हूं आयुर्वेद मे तो आवंले को अमृत कहा गया है सो मै तो अमृतपान कर रहा हूं वो बेचारी मेरे इस नये चटोरपने पर एक दार्शनिक चुप्पी बना लेती है और चटपटा आंवला कैंडी खाए जा रहा हूं...।
वापस लौटते हुए मैने पत्नि और बालक को गोल गप्पे,चाट और जूस आदि का सेवन करवाया ताकि एक हसीन शाम बन सके वैसे ही मेरी पत्नि बाहर के खाने से परहेज़ करती है लेकिन मेरे और बच्चे के आग्रह और उत्साह के आगे उसने अपने हथियार डाल ही दिए और जो मैने खिलाया वही खाया प्रेम से...।
दो दिन से मैने जागिंग करना छोड दिया है मन बहाना तलाश लेता है जोकि मेरी एक बुरी आदत है अपने आपको जस्टीफाई करने की...। अब जो है सो है कुछ बदला तो नही जा सकता है कल कोशिस करुंगा फिर से जाने की लेकिन अब लग रहा है कि काहे को फिटनेस के चक्कर मे शाम को बुजुर्गो की सोहबत मे हाँफना...? शरीर तो नश्वर है।
अब कल की बात कल देखी जाएगी आज काफी विस्तार हो गया है क्या करुं गागर मे सागर भरने की कलाकारी मुझमें है ही नही....।
वाह जी ये चटपटा आंवला हमारी जानने की उत्सुकता बढ़ा गया.
ReplyDeleteye to achchhi baat hai ki jindagi kuchh likhne ka avasar deti rahti ,nahi to kai isi aas me uljhe rahte hai .sundar .
ReplyDeleteatiuttam... aur aap jis aawla candy kee baat kar rahe hai uska swaad hamne bhi chakha hai aur mere bhai ko to wah bahut hi jyada pasand hai... padhne mei bada maza aaya... dhnyawaad...
ReplyDeleteise mood me dekh kar rahat ho aae.Yogijee kee bitiya kaisee hai?
ReplyDeletegutke kee tarah addictive to nahee hai ye....? jo aap bade shouk se kha rahe hai? ati kisee cheez kee bhee theek nahee..........
buzurgo se to naseehate hee milengee..........:)