Monday, September 17, 2012

चटखारा



पिछले कुछ दिनों से फिर से ब्लॉग पर नियमित लेखन नही हो पा रहा है जिसकी दो वजह है एक तो इन दिनों मौसम बदलने लगा है और दिन भर प्रमाद घेरे रखता है सर्दी आने से पहले के दिन अजीब से बोझल हो जाया करते है खासकर शाम..दूसरी वजह यह है पहले मै मुक्त भाव से डायरी लेखन किया करता था मतलब मेरे जीवन की घटनाओं और आसपास के पात्रों के उल्लेख करने मे मुझे कोई संकोच नही हुआ करता था क्योंकि डायरी लेखन विधा की यह खूबसूरती भी रही है इसमे आपको कम से कम इतना स्पेस तो मिल ही जाता है कि आप बिना लाग लपेट के अपने दिल की बातें लिख सकते है लेकिन कुछ प्रकरण/प्रसंग और व्यवहार इस तरफ इशारा कर रहे है कई बारे मेरे लिखे से किसी की निजता का हनन हो सकता है अथवा कोई इसका कोई दुरुपयोग कर सकता है इसलिए अब लिखने से पहले दिमाग लगाना पडता है पहले जैसा स्वाभाविक फ्लो नही रहा है कभी किसी दोस्त, परिचित का जिक्र करता हूँ तो पहले यह डर लगने लगता है कि इसका इम्पेक्ट गलत तो नही हो जायेगा... बस इन्ही दो वजह से लिखने का मन नही बन पाता है फिर भी जब भी लहू में हरारत जोर मारती तभी इस डायरी के पन्नों पर अपने तजरबे की कतरनें दर्ज़ करने चला ही आता हूँ।
इस पोस्ट का शीर्षक चटखारा भी इसलिए रखा है कि मेरे लिखने से जहाँ मेरा विरेचन हो जाता है वही कुछ लोगो को सामाजिक चटखारे का भी विषय मिल जाता है मेरे एक ऑनलाईन परिचित है परिचित इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि मित्र वो कभी बन ही नही पायें वो भोपाल मे रहते है पहले एक कालेज़ में मास्टर हुआ करते थे अब मास्टरी छोड कर पत्रकारिता कर रहें है एक स्थानीय अखबार मे विशेष संवाददाता है नाम है सुरेश पाठक। पाठक जी मेरे लेखन के कभी कायल हुआ करते थे और मुझे अक्सर फोन पर या ईमेल से मेरे इस ब्लॉग की पोस्ट की तारीफ किया करते थे खासकर उन्हे मेरा बेबाकपन बेहद पसंद था उन्ही के माध्यम से भोपाल के एक दूसरे साथी पत्रकार से परिचय हुआ उनसे कभी कभार फोन पर बतिया लेता हूँ वह जो पाठक जी के मित्र है वो मुझसे भी प्रभावित रहे है इसलिए अक्सर अपनी बाईलाईन खबरों की पीडीएफ कॉपी भेज देते है कि सर, खबर की समीक्षा करके बताना कि खबर कैसी छपी है इन पत्रकार साथी का जितनी भी बार फोन आता है वो अपने महिमामंडन मे लगे रहते है मै भी उनकी हाँ मे हाँ मिलता रहता हूँ क्योंकि अब मै समझ चूका हूँ ये महोदय आत्ममुग्ध और आत्मप्रशंसाप्रिय प्राणी है।
आजकल इन दोनो पत्रकार बंधुओं के लिए मै चटखारे का विषय बना हुआ हूँ मै जैसे ही अपने इस ब्लॉग पर कुछ लिखता हूँ तुरंत दोनो में खुसर-फुसर होनी शुरु हो जाती है कि ये डॉ.अजीत के जिन्दगी मे कैसे-कैसे किस्से हो रहे है फिर उनमे से एक मुझे फोन करके सहानूभूति की अतिरिक्त खुराक देता है कभी कहता है ये वक्त है कट जायेगा आप तो साईकोलॉजी के आदमी है सो अच्छे-बूरे वक्त में आपको तो एक समान रहना चाहिए आदि-आदि। पाठक जी और दूसरे पत्रकार मित्र के बीच मेरे सन्दर्भ में हालांकि बातें बेहद गोपनीय किस्म की होती है लेकिन फिर जैसे-तैसे अलग-अलग सन्दर्भों और सूत्रों के जरिए मुझ तक वो खबरें पहूंच ही जाती है कि पाठक जी मेरे बारें मे क्या कह रहें थे या दूसरे पत्रकार मित्र क्या कह रहें थे कोई और भी न बताएं तो पाठक जी कभी कभी पव्वा चढा कर खुद ही बक देते है।
मै हरिद्वार मे इतनी दूर हूँ कभी इन दोनो से मिला भी नही हूँ लेकिन फिर इनके लिए सामाजिक चटखारे का विषय बना हुआ हूँ इधर मै ब्लॉग पर कुछ पोस्ट करुँगा उधर पाठक जी का फोन दूसरे पत्रकार मित्र के पास पहूंच जायेगा वे उसको तुरंत अपडेट कर देंगे कि देखा आज डॉ.साहब ने क्या लिखा ब्लॉग पर...? फिर दोनो मिलकर मेरे प्रसंगो का पोस्टमार्टम करेंगे फिर कोई एक मुझे फोन करेगा या एसएमएस करेगा इन दोनों बुद्धिजीवियों को मै संसार का सबसे दुखी प्राणी नजर आता हूँ और सलाह देने में तो पाठक जी का जवाब नही है एक बार बोले डॉ.साहब मैने भी हिन्दी साहित्य मे पीएचडी किया हुआ है इसलिए आपकी संवेदना से मै अच्छी तरह से परिचित हूँ। पाठक जी पहले जब अपने बारे मे ब्लॉग पर कुछ पढते थे तो उन्हे फीलगुड होता है लेकिन इन दिनों इसका उलट हो रहा है उनको भी यह लगने लगा है कि मै लोगो की निजता का सम्मान नही कर रहा हूँ...पहले वो मेरे बिना लाग लपेट के लेखन की शैली के मुक्तकंठ से प्रशंसक थे इन दिनों मेरे किस्सों को समालोचना और निंदा की चासनी मे लपेट कर सामजिक चटखारे का लुत्फ लेते पाये जा रहे है और दूसरे पत्रकार साथी भी उनके अच्छे श्रोता बने हुए है कल उन पत्रकार साथी का फोन आया था कि अरे! सर आपको एक बैंक क्लर्क ने बेवकूफ कह दिया आपकी कद काठी के हिसाब से तो ऐसा नही होना चाहिए था और आपको उस स्कूल के गार्ड को तो सबक सिखाना ही चाहिए था मैने कहा नही मै उस लडने की मनस्थिति मे नही था बाद मै उन्होने पाठक जी का जिक्र किया किया वो भी आपकी पोस्ट पढकर मज़ा ले रहे थे...मैने कहा लेने दो आखिर किसी को तो मज़ा आ रहा है...।
खैर! यह सारा किस्सा यहाँ बेतरतीब ढंग से यहाँ लिखने का एक मात्र यही मकसद है लोग भी कैसे कैसे आंखे के सामने ही बदल जाते है ये देखकर मुझे ताज्जुब होता है पहले दुख होता था अब दया आती है ऐसे छ्द्म लोगो पर... मै कम से कम जैसा हूँ वैसा लिख तो देता हूँ लेकिन ये पाठक जी जैसे लोग तो दिन भर कितने आवरणों मे जीते है उन्हें खुद नही पता होता है मेरा उद्देश्य किसी का चरित्रचित्रण करने का नही है लेकिन दया आती है ऐसे लोगो पर जो खुद को पत्रकार या साहित्यकार कहते है लेकिन उनके अन्दर इतनी संवेदना नही होती है किसी मुक्त शैली के लेखन को बिना व्यक्तिगत सन्दर्भ जोडे साहित्यिक दस्तावेज़ के रुप में ग्रहण करके उसका आस्वादन कर सकें...।
जीसस क्राईस्ट की तरह मै तो यही कहना चाहूंगा कि ईश्वर इन्हे माफ करें और सदबुद्धि ताकि अपनी रचनात्मक ऊर्जा का प्रयोग सामाजिक चटखारे और निंदारस में करने की बजाएं अपने जीवन को सहज़ और निरापद बनाएं रखने मे लगाएं वैसे ही आवरणयुक्त जिन्दगी जीते जीते इनका असली चेहरा क्या है उसका पता नही चल पाता है बेहतर हो कि मेरी त्रासदी में अपना सामाजिक चटखारा तलाशने की बजाए अपनी रचनात्मक ऊर्जा का प्रयोग अपने जीवन की बेहतरी के लिए करें....मै तो भईया पहले भी ऐसा ही था आगे भी ऐसा ही रहूंगा...।
गुस्ताखी माफ हो...आज अंतिम बार नाम सहित पोस्ट लिख रहा हूँ आगे से भाषाई कूटनीति के तहत पोस्ट लिखने की कोशिस करुंगा ताकि सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे...यही आप भी चाहते है...मै समझता हूँ कि आप सब बातें ठीक से समझ गये होंगे जो मै समझाना चाह रहा हूँ...क्यों पाठक जी...?

शेष फिर
डॉ.अजीत

Saturday, September 8, 2012

तीस बरस गज़ल के रास्ते से.....


खुमारी चढ के उतर गयी
जिन्दगी यूँ ही गुजर गयी

कभी सोते-सोते कभी जागते
ख्वाबों के पीछे यूँ ही भागते

अपनी तो सारी उम्र गयी
खुमारी चढ के उतर गयी

रंगीन बहारो की ख्वाहिश रही
हाथ मगर कुछ आया नही

कहने को अपने थे साथी कई
साथ किसी ने निभाया नही

कोई भी हमसफर नही
खो गई हर डगर कही

लोगो को अक्सर देखा है
घर के लिए रोते हुए

हम तो मगर बेघर ही रहे
घरवालों के होते हुए

आया अपना नज़र नही
अपनी जहाँ तक नज़र गई

पहले तो हम सुन लेते थे
शोर मे भी शहनाईयाँ

अब तो हमको लगती है
भीड मे भी तन्हाईयाँ

जीने की हसरत किधर गई
दिल की कली बिखर गई

(फिल्म-उम्र की एक गज़ल जगजीत सिंह को याद करते हुए)


तीस बरस



कल तीस बरस का हो जाउंगा। हर साल 9 सितम्बर को मेरा जन्मदिन आता है वैसे तो मैने अपना जन्मदिन कभी मनाया नही है लेकिन इस बार हरिद्वार मे मुझे एक रहते हुए मुझे एक दशक पूरा हो गया है साथ ही मै 30 साल का भी हो गया हूँ इसलिए थोडा सा मन मे मानसिक कौतुहल अवश्य है। कल अपने एक मित्र सुशील उपाध्याय जी के साथ से मिलने का कार्यक्रम है देखते है कैसे मिलकर गम गलत किया जाता है।
सिंहावलोकन करने जैसा कुछ जीवन है नही बस कभी मै अपने हिसाब से जीता रहा और कभी जिन्दगी अपने हिसाब से मुझे जीने के लिए बाध्य करती रही बस इस ज्वार भाटे मे वक्त निकल गया...। क्या खोया-क्या पाया टाईप का विश्लेषण करने बैठूंगा तो काफी जख्म हरे हो जायेंगे जो खासकर दोस्ती के नाम पर मैने खाये है बस इतना कहूंगा कि न मुहब्बत न दोस्ती के लिए वक्त रुकता नही किसी के लिए...।
कल और परसो (बीते हुए) दो अप्रत्याशित घटनाएं हुई अप्रत्याशित इसलिए जिसकी मुझे आदत नही है अमूमन दैत्याकार शरीर (6 फीट 2 इंच) का होने की वजह से कभी कोई ऐसे ही फालतू ही उलझने की जुर्रत नही करता है हालांकि मै स्वभाव से लडाका किस्म का नही हूँ लेकिन ये प्रीवाईलेज़ मिलता रहा है तो मै लेता रहा हूँ।
पहली घटना यह हुई कि मै परसो बडे बेटे की स्कूल फीस जमा करवाने उसको स्कूल गया था जिस तरफ पार्किंग थी वहाँ काफी भीड भी थी और धूप भी हो रही थी सो मैने सोचा कि स्कूल के मेन गेट के पास ही एक पेड है उसकी छाया मे बाईक पार्क कर दूँ  सो मै जैसे ही बाईक पार्क करने लगा गेट पर बैठे गार्ड ने प्रतिरोध जताया मैने उसको समझाया कि बस 5 मिनट का काम है मुझे केवल फीस जमा करवानी है जल्दी ही वापिस आ जाउंगा लेकिन वो बडबडाता रहा जब मैने थोडा देहाती अन्दाज़ मे कहा कि भाई क्या आफत आ जायेगी तो वो बिगड गया और तू तडाक पर आ गया एक बार मुझे गुस्सा आया लेकिन फिर भी मै बात टाल गया लेकिन वो बडबडाता रहा जब अन्दर एंट्री करते समय मैने उससे उसका नाम पूछा जोकि उसकी वर्दी पर नही लिखा था तो उसे लगा कि शायद मै उसकी शिकायत करुंगा जो मै करता ही...वो बोला अरे...नाम मे क्या रखा क्या करेगा नाम पूछ कर....! उसने मेरे साथ अभद्रता की लेकिन फिर भी मै क्षमाशील भाव से फीस जमा करवाने चला गया वापिसी मे मेरा मन भी हुआ कि स्कूल के मैनेजर ( जो मेरे अच्छे परिचित है) से उसकी शिकायत कर दूँ बल्कि उसको वही बुला कर जलील करुँ लेकिन फिर पता नही क्या सोच कर कान दबा कर चला आया सोचा कि अभी वक्त सही नही चल रहा है इसलिए अपमान सहन कर लिया।
अब दूसरा किस्सा सुनिए अगले दिन मुझे बैंक से ड्राफ्ट बनवाना था सो मै निकट की एसबीआई की ब्रांच मे गया वहाँ पता चला कि इस शाखा का प्रिंटर खराब है इसलिए मैन ब्रांच जाना पडेगा  फिर गर्मी मे वहाँ से बाईक पर सवार हो कर मेन ब्रांच पहूंचा साहब...वहाँ कैश काउंटर पर काफी लम्बी लाईन थी लगभग 1 घटें मे मेरा नम्बर आया हालांकि जो एकाउन्टेंट रुपये जमा कर रहा था उसका व्यवहार बेहद पेशवर था इसलिए थकान मिट गई उसने आत्मीयता से मेरे दोनो ड्राफ्ट फार्म स्वीकार किए और जल्दी ही मुझे ड्राफ्ट छापने के लिए दो फार्म दे दिये और बोला वहाँ लास्ट मे जो मैडम बैठी उससे ड्राफ्ट छपवा लो....अब सीन यहाँ से बिगडता है मैने मैडम को फार्म दिए और अनुरोध किया कि इनके ड्राफ्ट छाप दें उसने अनमने मन से मुझसे फार्म लिए, मुझे याद है वह एक पतली सी विवाहित स्त्री थी शक्ल से लग रहा था कि उसका मूड खराब है फिर बोली आप बैठ जाओ जब जरुरत होगी वह बुला लेगी लेकिन मै काउंटर के पास ही खडा रहा क्योंकि उसके पास मेरे अलावा कोई काम नही था और उसके काउंटर पर और कोई कस्टमर था भी नही बस एक वजह यह हो सकती है कि उसे मेरी शक्ल पसन्द न आयी हो और वो मुझे सामने न देखना चाह रही हो..। एक बार फिर से उसने वही कहा कि आप बैठ जाओ...मैने कहा कि नही मै ठीक हूँ आप कर लीजिए अपना काम जल्दी करने के लिए हालांकि  उस पर कोई दवाब नही बनाया लेकिन इतने मे वो मोहतरमा अपना आपा खो बैठी...बोली... “कहीं भी खडे रहो बेवकूफ आदमी मुझे क्या फर्क पडता है” मैने उसका तंज सुना और सुनकर बडी तेजी से गुस्सा भी आया लेकिन फिर भी गुस्सा पी भी गया मैने सोचा इसको क्या बताउँ ये आदमी बेवकूफ तो है लेकिन तुझ बीए पास एसएससी/पीओ क्लीअर बैंक क्लर्क से कम ही बेवकूफ है तेरे सामने जो इंसान खडा है वो हर साल तेरे जैसे बैंक क्लर्क दर्जनो की संख्या में पैदा करके बाज़ार मे उतार देता है और खुद भी 3 विषयों मे पीजी, पीएचडी है...। बाद मे मैने उसको भी इग्नोर कर दिया हालांकि जब मै ब्रांच मैनेजर के पास ड्राफ्ट साईन करवाने गया तब उसने  पूछा कि आप क्या करते है और जब उसको मैने यह बताया कि मै विश्वविद्यालय मे टीचर हूँ तो उसने काफी सम्मान दिया और पानी भी पिलवाया एक बार दिल मे आ रही थी कि उस मोहतरमा को यही बुलवा कर पूछा जाए कि मै किस ऐंगल से बेवकूफ इंसान हूँ....लेकिन यहाँ भी वक्त ही दुहाई देकर खुद को समेट लिया और चल दिया वहाँ से....।
स्कूल का गार्ड हो या बैंक की क्लर्क दोनो में मुझे कोई खास फर्क नजर नही आया इसलिए मैने अपने अपने अपमान को नियति और प्रारब्ध मानते हुए मन में क्लेश लिए वहाँ सीधा अपने घर आना ही उचित समझा घर आकर यह किस्सा पत्नि को सुनाया तो बोली कि जब वक्त बुरा चलता तो ऐसे ही हानि-लाभ,यश-अपयश के दौर भी चलते है इनसे गुजरजाना ही एक मात्र समाधान है।
इन दोनो घटनाओं ने मेरे उस आत्मविश्वास को कम किया है जिसके बल पर मै साधिकार कई भी घुस जाया करता था अब आईना दिखा दिया दो बुद्धिजीवी लोगो ने....आगे से सावधानी रखनी पडेगी...।
कल मेरा फोन फ्लाईट मोड पर रहेगा क्योंकि सुबह सुबह जन्मदिन के एसएमएस का हमला हो जाता है और मै किसी का न तो फोन उठाता हूँ और न ही एसएमएस का जवाब देता हूँ इसलिए बस मुझे दिल से दुआ दो जिसमे असर भी हो....इन बेअसर खत’ओ’खतूत  से कुछ मसला हल नही होता है। आपकी मुबारकबाद  और जज्बाती पैगाम इस करमठोक के लिए बेशकीमति है...आमीन।
(आज के लिए इतना ही काफी है बाकि ‘तीस बरस’ के नाम से एक किताब अलग से लिखी जाने की योजना है....उसमे होगा मेरा सम्पूर्ण विवरण एक दोगले इंसान की सच्ची कहानी)
शेष फिर
डॉ.अजीत 

Wednesday, September 5, 2012

वक्त की मांग



वक्त बेरहम होता है,वक्त बडा संगदिल होता है ऐसे जुमले अभी तक फिल्में में खुब सुने थे लेकिन आजकल इसका भुक्तभोगी भी हो गया हूँ। हर वक्त शिकायत करते रहना किसी समस्या का कोई समाधान भी नही इसलिए आज ज्यादा विधवा विलाप नही करुंगा, पिछले एक पखवाडे से गुरुकुल की नौकरी छूट जाने के बाद मेरे मित्र,शुभचिंतको ने भरसक प्रयास करें कि मेरी ससम्मान वापसी हो जाए लेकिन कई बारे चीज़े अपने हाथ मे भी नही होती है कुछ लोग चाहकर भी आपका भला नही कर पाता है ऐसे मे इसे वक्त की दुहाई देकर आगे बढने के अलावा कोई विकल्प शेष नही बचता है।
सो आज एक पखवाडे के तनाव,सम्भावनाओं,अपेक्षाओं,सम्बन्धो के खुरदरेपन की रवायत के बीच यही लिखना पड रहा है कि कल से यानि 6 सितम्बर से मै फिर से गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय ज्वाईन करने जा रहा हूँ लेकिन बतौर एडहॉक असि.प्रोफेसर नही बल्कि अतिथि व्याख्याता के रुप में जिसको प्रति व्यख्यान के हिसाब से भुगतान किया जायेगा, दीगर बात यह है कि तकरीबन दस दिन पहले तक मै सार्वजनिक रुप से यहाँ तक अपने विभागाध्यक्ष साहब को भी यही दहाड कर कह रहा था कि मुझे गेस्ट फैकल्टी के रुप मे नही पढाना है लेकिन वक्त और हालात की मार ने मुझे फिर उसी जगह पर लाकर खडा कर दिया है जहाँ से ये सब बातें शुरु हुई थी तमाम भगीरथ प्रयासों के बावजूद भी जब कोई चारा न चला तो अंत: मैने यही फैसला किया है अब जैसा भी है वैसी ही सही यह जॉब करनी ही है।
गेस्ट फैकल्टी के रुप मे पढाने की कई तकनीकि दिक्कतें है लेकिन जब आपके पास कोई अन्य विकल्प न हो तो फिर दिक्कतों को स्वीकार कर आगे बढने के अलावा कोई चारा भी नही बचता है। गैस्ट फैकल्टी को 3 महीन के लिए परमिशन मिलती है जिसमे प्रति लेक्चर के हिसाब से पैसो का भुगतान किया जाता है विश्वविद्यालय प्रशासन की यह शर्त रहती है कि किसी भी सूरत में यह राशि 22000/- से ज्यादा नही होनी चाहिए यदि महीने मे कम दिन यूनिवर्सिटी खुलती है पैसों मे कटौती की जाती है कोई छूटी आदि का लाभ नही मिल पाता है आदि-आदि। ये भी एक अजीब विद्रुप बात है जिस विभाग मे मैने पिछले पांच सालों से पढाया है और जहाँ मेरे जूनियर टीचर 41000/- प्रति माह का फिक्स वेतन पा रहे है वहाँ मै अधिकतम 22000/- रुपये की प्राप्त कर सकूंगा वह भी तब यदि विभागाध्यक्ष साहब की नजरे इनायत रही तो...।
जब वक्त के फिकरे कस जाते है लोगो की निगाहे बदल जाती है कुकरमुत्ते की भांति सलाह देने वाले शुभचिंतक उग आते है कुछ करीबी दोस्त जरुरत से ज्यादा समझदार हो जाते  है और कुछ दोस्त दोस्ती के सम्पादन की कला का रिफ्रेशर कोर्स चलाने मे माहिर हो जाते है मै लम्बे समय से ये सब संत्रास भोग रहा हूँ इसलिए कोई नही पीडा नही है  और न ही मै दोषारोपण करके अपनी काहिली को कम करने या महान बनने जैसी कोई कोशिस कर रहा हूँ लेकिन एक बात जरुर दिल में आती है बार-बार कि आखिर ऐसी क्या चीज़ होती है जो आदमी को बदलने की जिद पर उतर आती है। खुद की नजरों मे गिरना और फिर खुद को सम्भाल कर लडखडाते हुए चलना बहुत मुश्किल काम है मैने यह महसूस किया है कि जब एक बार आपके समीकरण बिगड जाते है तब मित्रों की सामान्य सलाह भी व्यंग्य लगने लगती है और दुश्मनों की बातों पर प्यार आने लगता है।
वक्त,सलाह,दोस्ती,घर,परिवार,बच्चे,पत्नि और सम्बंधो का हरा-भरा संसार आपसे सतत श्रम साध्य सफलता की मांग रखता है यदि आप एक बार चूक गये तो फिर आजीवन आप स्पष्टीकरण देते रहिए कोई राहत नही मिलने वाली है।
मेरे एक पूर्व मित्र कहा करते थे कि यह चौकने का दौर है आपको कोई भी कभी भी चौका सकता है आज मुझे उनकी बातों की सच्चाई और गहराई पता चली है सच मे आजकल चौकने का दौर है मै अक्सर दूनियादारी के तमाशों से हाल-बेहाल परेशान होकर चौकता रहता हूँ लेकिन अब धीरे-धीरे आदत हो रही है। राम की मरजी राम ही जाने कह गये भईया लोग सयाने....!
एक मौजूँ शे’र अर्ज किया है..
कभी यूँ भी हुआ है हँसते-हँसते तोड दी हमने
हमें मालूम था जुडती नहीं टूटी हुई चीज़ें

जमाने के लिए जो है बडी नायाब और महँगी
हमारे दिल से सब की सब हैं वो उतरी हुई चीजें

दिखाती हैं हमें मजबूरियाँ ऐसे भी दिन अक्सर
उठानी पडती हैं फिर से हमें फेंकी हुई चीज़े....(हस्तीमल हस्ती)

शेष फिर
डॉ.अजीत